पटना, जेएनएन। लोग ट्रेन की सुविधायुक्त बोगियों की आराम दायक सीट पर कुछ देर बैठ नहीं पाते तो कोई अपने कदमों से एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश को नाप दे रहा है। लॉकडाउन में समस्या केवल खाने की ही नहीं, अपनों तक पहुंच पाने की भी है। ये बात उन बिहारियों से पूछें जो पिछले आठ-आठ दिनों तक पैदल चलकर हरियाणा से पटना आए। ये सफर कई दिनों से जारी है। सोमवार को भी बिहार के कई जिलों में सर पर गठरी लादे बड़ी संख्या में लोग अपने घर की दहलीज तक पहुंचने की उम्मीद से पहुंच रहे हैं। इनकी यात्रा की कहानी रूह कंपा देती है।
Bihar Lockdown: हरियाणा से पटना तक का ये पैदल सफर, रूह कंपा देगी इनकी बेबसी की दास्तान